पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते दो दिन से धरने पर बैठी हैं. उनका कहना है कि सीबीआई बीजेपी के इशारे पर कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के घर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र पर हमला कर रही है. ममता के समर्थन में तमाम विपक्षी पार्टियां साथ आई हैं. वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला था. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि वह जिस तरह से पुलिस अधिकारी के लिए धरना दे रही हैं वह अपने आप में कई तरह के सवाल खड़ती है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना कोई पाप नहीं है.