Mallikarjun Kharge NDTV Interview: Mamta Banerjee और Nitish Kumar की INDIA Alliance में हो पाएगी वापसी ?

Mallikarjun Kharge NDTV Interview: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NDTV से ख़ास बातचीत में कहा कि इस चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी से बड़ी संख्या में युवा परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा की इकनोमिक बैकवर्ड लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। खरगे ने मुसलमानों में जो गरीब हैं उनके लिए भी न्याय मिलने की बात कही. उनसे ये भी पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की INDIA Alliance में फिर वापसी हो पाएगी. इस बात का भी उन्होंने जवाब दिया.
 

संबंधित वीडियो