UC Insta Maid Service: घरेलू सेवाएं देनें वाली अर्बन कंपनी ने हाल ही में इंस्टा मेड नाम की एक नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के तहत लोग आसानी से मेड को अपने घर पर बुला सकते हैं और इसमें केवल 15 मिनट का ही वक्त लगेगा. फिलहाल ऑफर के साथ इस सर्विस की शुरूआती कीमत 49 रुपये प्रति घंटा रखी गई है. सर्विस में बर्तन धोना, झाड़ू-पोछा लगाना, खाना बनाने की तैयारी आदि सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी ये दावा कर रही है कि इस सेवा के लिए उनकी कंपनी से जुड़ने वाले लोग 20 हजार रुपये प्रति महीने तक की कमाई कर सकते हैं. जिसमें हफ्ते में एक दिन की छुट्टी, मेडिकल इंश्योरेंस जैसी सुविधा भी शामिल होगी. फिलहाल कंपनी की ये सेवा सिर्फ मुंबई शहर में चालू है लेकिन कंपनी की योजना इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी लागू करने की है.