महोबा में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की मौत पर शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी मौत खुद उन्हीं की लाइसेंसी पिस्टल की गोली से हुई थी. गोली उनकी कार के अंदर ही चली थी, इसलिए ऐसा लगता है कि व्यापारी ने आत्महत्या की थी. इसके पहले व्यापारी की हत्या का आरोप महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार पर लगा था. प्रयागराज के ADG प्रेम प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंद्रमणि त्रिपाठी समेत 7 लोगों की पिस्टल की बैलिस्टिक जांच की गई तो पता चला कि जो गोली व्यापारी को लगी थी, वह उनकी ही पिस्टल से चली थी.