Mahmudabad Property Case: राजा महमूदाबाद का मशहूर शत्रु संपत्ति केस महमूदाबाद के राजा की अरबों की संपत्ति रही लखनऊ, सीतापुर, उत्तराखंड में बेशुमार संपत्ति हज़रतगंज का बड़ा हिस्सा महमूदाबाद की ज़मीन पर महमूदाबाद के राजा 1957 में पाकिस्तान चले गए उनकी पत्नी और बेटा भारत के नागरिक बने रहे 1968 में महमूदाबाद की संपत्ति शत्रु संपत्ति घोषित बेटे ने शत्रु संपत्ति घोषित करने को चुनौती दी 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने बेटे के हक़ में फ़ैसला सुनाया