महाराष्ट्र में कल्याण और आसपास के इलाक़ों में ज़ोरदार बारिश हो रही है। यहां कालू नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी पर बना पुल भी पानी से सराबोर है। ऐसे में आसपास के चार-पांच गांवो का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा कल्याण के ग्रामीण इलाक़े में बहने वाली उल्हास नदी भी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस नदी पर बने पुल पर भी आवाजाही रोक दी गई है। ऐसे में कल्याण नगर से जाने वाले नेशनल हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ है.