Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना में मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। नमाज के बाद बाहर निकल रहे लोगों पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। बदनापुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन कुछ हमलावर अभी भी फरार हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं .