कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं. कोविड के टीके से डरने वाले सिर्फ उत्तरप्रदेश या बिहार में ही नहीं हैं, महाराष्ट्र में भी हैं. मुंबई में जहां लोगों को चाहकर भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है वहीं मुंबई से सटे पालघर जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. इन इलाकों के टीकाकरण केंद्र सूने पड़े हैं. आदिवासियों को लगता है कि टीका लगवाने से उनकी मौत हो जाएगी. यही कारण है कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.