महाराष्ट्र में पांच दिन के भीतर दूसरी सरकार बन गई. दोनों सरकारों के शपथ ग्रहण में खासा अंतर रहा. एक सरकार ने एक रात को गुपचुप चली मंत्रणा के बाद सुबह-सुबह वैसे ही गुपचुप शपथ ली तो दूसरी सरकार के लोगों ने कम से कम 15 दिन आपस में बात की और फिर अपनी शपथ के मौके को शक्ति प्रदर्शन के अवसर में बदल डाला. उद्धव ठाकरे अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उनके साथ छह और मंत्रियों ने शपथ ली है.