Maharashtra Politics: हमेशा चौंकाने वाली राजनीति करने वाले Sharad Pawar पर भरोसा क्यों रहता है?

  • 4:16
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

Maharashtra Politics: पवार दशकों से महाराष्ट्र की सिसायत में चमक रहे हैं.....सत्ता में रहे तो भी और सत्ता से बाहर रहे तो भी....पवार को महाराष्ट्र की सियासत में खारिज नहीं किया जा सकता...और इसकी वजह है उनका राजनीतिक कौशल....जिसकी चलते अटल बिहारी वाजपेयी और बाल ठाकरे से उनकी मित्रता रही और पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ़ से परहेज़ नहीं किया...सोनिया गांधी भी उन पर भरोसा करती हैं और उद्धव ठाकरे भी। ये उनका राजनीतिक कौशल ही था कि वो धुर विरोधी कांग्रेस और शिवसेना को एक मंच पर ले आए....

संबंधित वीडियो