Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने जय श्रीराम का जवाब जय भवानी से देने की बात क्यों कही?

  • 7:50
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक तरफ शिवाजी बनाम औरंगजेब की जंग छिड़ी है तो दूसरी तरफ एक सियासी जंग जय श्रीराम बनाम जय भवानी और जय शिवाजी की बनती दिख रही है। पिछले विधानसभा चुनावों में बुरी तरह पराजित होने के बाद उद्धव ठाकरे ने अब मराठी पहचान की राजनीति पर फोकस किया है। इसीलिए बीजेपी के जय श्रीराम के सामने जय भवानी का वो नारा उछाला है जिसे अपने शुरुआती दिनों में उद्धव ठाकरे के पिता बाल ठाकरे ने दिया था और मराठी अस्मिता के नेता बन गए थे।

संबंधित वीडियो