Maharashtra Politics महाराष्ट्र में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है...इसी कड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी की आज दूसरे दौर की बातचीत होनी है. पहले राउंड की बातचीत में मुंबई की 36 सीटों पर चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक इन 36 सीटों में शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप 16 से 20 सीटों पर दावा कर रहा है जबकि कांग्रेस भी 15 से 16 सीटों पर दावेदारी जता रही है. एनसीपी शरद पवार गुट का दावा 7 से 8 सीटों पर है. Nदरअसल उद्धव गुट ये चाहता है कि टूट के पहले शिवसेना द्वारा पिछली बार जीती एक सीट को छोड़ कर सभी 14 सीट उसे मिलें. साथ ही उद्धव गुट चाहता है कि चुनाव से पहले सीएम चेहरे की घोषणा कर दी जाए. हांलकि फिलहाल ना तो सीट को लेकर और ना ही सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी उद्धव गुट के प्रस्ताव से सहमत नजर आ रही है.