Maharashtra Politics: Sharad Pawar कैसे बने महाराष्ट्र के पावर हाउस! देखें इतिहास के पन्नों से

  • 32:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2024

Maharashtra Assembly Elections 2024: कोई उन्हें चाणक्य मानता है, कोई उनकी तुलना इटालियन कूटनीतिज्ञ निकोलो मैकीवेल्ली से करता है तो कोई राजनीति का बाजीगर कहता है। शरद पवार ने अपने 60 दशक लंबे सियासी करियर में जो मुकाम हासिल किया है और जो छवि बनायी है वो उनका हमउम्र कोई दूसरा राजनेता नहीं कर सका। 82 साल की उम्र में जब उनके साथी राजनेता या तो रिटायर हो चुके हैं या फिर स्वर्ग सिधार चुके हैं, शरद पवार सियासत के मैदान पर चौके-छक्के लगाये जा रहे हैं। अब वे 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी रोकने के लिये मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। पवार के सियासी सफऱ पर जीतेंद्र दीक्षित की ये विशेष रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो