Maharashtra Politics: नागपुर (Nagpur) में शनिवार रात महायुति (Mahayuti) की सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), अजीत पवार (Ajit Pawar) समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, राकांपा नेता प्रफुल पटेल समेत अन्य उपस्थित थे. इस बैठक में महागठबंधन के तीनों घटक दलों ने सीटों को लेकर अपनी दावेदारी पेश की. सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे का फॉर्मूला ‘जीत की मेरिट’ के आधार पर तय किया जा रहा है और बीजेपी को कम से कम 150 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, एनसीपी (NCP) अजीत पवार गुट ने अपनी 54 सीटों और निर्दलीय सहित छह अन्य के समर्थन के साथ कुल 60 सीटों की मांग रखी. वहीं, शिवसेना शिंदे गुट मुंबई के साथ मराठवाड़ा और विदर्भ में ज्यादा सीटें चाहता है.