Maharashtra Police: महाराष्ट्र में AI के जरिए Modern Policing, मिनटों में होगी महीनों की तफ्तीश!

  • 5:00
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2025

Maharashtra AI Policing: हाल ही में एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नागपूर–जबलपूर हायवे पर एक व्यक्ति अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल पर बांध कर ले जाता दिखाई दे रहा था। इस महिला की मौत का जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक की शिनाख्त आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से कर ली गई है और उसे नागपुर पुलिस ने 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश में जाकर हिरासत में ले लिया गया है। इस तफ्तीश में कैसे हुआ ए आई का इस्तेमाल और इस तरह की जांच में महाराष्ट्र पुलिस कैसे कर रही है महीनों का काम मिनिटों में.. आइए जानते हैं नागपुर ग्रामीण पुलिस के सुपरिटेंडेंट और आय पी एस अफसर हर्ष पोद्दार से जिनसे बात की हमारे संवाददाता संजय तिवारी ने।