NDTV Khabar

नए साल के पहले नाइट कर्फ्यू से मुंबई के कारोबारियों को तगड़ा झटका

 Share

रातों की रौनक में दौड़ती-भागती मुंबई शांत है. क्रिसमस (Christmas)नए साल के जश्न की तैयारियों को यहां 5 जनवरी तक लागू नाइट कर्फ्यू (Mumbai night curfew) से झटका लगा है.मुंबई, ठाणे,पुणे,उल्हासनगर जैसे बड़े शहरों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे होटल-रेस्तरां( Hotel), डिस्को-पब और मालिक परेशान हैं. उनका कहना है कि पिछले एक साल से मंदे धंधे के बीच यह सबसे बड़ा तगड़ा झटका है. उन्हें आस थी कि दिसंबर में कमाई से कारोबार दोबारा पटरी पर आ सकेगा. ब्रिटेन से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com