Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में कल शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के आज़ाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल रहा है। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं नए मुख्यमंत्री होंगे। आज कुछ देर पहले उन्होंने अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया कि तीनों नेता शपथ ग्रहण समारोह में होंगे। अब एकनाथ शिंदे का उपमुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। इसके पहले आज मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. तो महाराष्ट्र में 12 दिन से चला आ रहा महासस्पेंस ख़त्म हो गया है। हालांकि मंत्रियों के सवाल पर अभी पत्ते खुलने बाक़ी हैं। क्योंकि एक मसला ये भी है कि कौन सा महकमा किन घटकों के हिस्से जा रहा है।