महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल जेल में हैं। मनी लॉन्डरिंग के आरोप में उन्हें प्रवर्तन निदेशानलय ने गिरफ़्तार किया है। भुजबल पर कई घोटालों में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। उनके कई ठिकानों पर छापे भी पड़े हैं। बताया जा रहा है कि समीर भुजबल का अपने परिवार की कई कंपनियों पर नियंत्रण है। इन कंपनियों में छगन भुजबल और उनके बेटे का भी हिस्सा बताया जा रहा है। उधर, छगन भुजबल हैं कि अमेरिका में बैठे-बैठे इस सबको सियासी साज़िश बता रहे हैं, वो तुरंत भारत क्यों नहीं लौट आते?