जहां एक ओर दिल्ली सरकार लॉकडाउन खोलने की बात कर रही हैं, तो वहीं महाराष्ट्र जो कोरोना के मामलों में नंबर एक पर है, ने लॉकडाउन खोलने से साफ इंकार कर दिया है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने NDTV से बातचीत में कहा है कि महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते मामलों के चलते उनके पास कोई और विकल्प नहीं है.