सुसाइड केस में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री महाराष्ट्र (Maharashtra) के वन मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod Resign) ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी (BJP) ने राठौड़ पर पुणे में 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया था. दरअसल, 7 फरवरी को पुणे में एक लड़की ने आत्महत्या की थी, जिससे जुड़े कई ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे. कहा जा रहा है कि इन टेप में संजय राठौड़ महिला का फोन वहां से हटाने की बात कर रहे हैं. राठौड़ ने महाराष्ट्र के बजट सत्र के ठीक एक दिन पहले त्यागपत्र दिया है, क्योंकि बीजेपी ने कहा था कि इस मामले में वह विधानसभा नहीं चलने देगी. महाराष्ट्र के बीड जिले की मूल निवासी पूजा चव्हाण अपने भाई और अपने दोस्तों के साथ पुणे में अंग्रेजी भाषा सीखने का कोर्स करने के लिए रह रही थी. 7 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली थी.