महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे समेत कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा घटा दी है. इसको लेकर राज्य में सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना से बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा घटा रही है. विपक्ष के इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का आंकलन करने के बाद यह फैसला लिया गया है. इसमें कोई राजनीति नहीं है.
Advertisement
Advertisement