महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 2019-20 का बजट पेश किया. बजट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार का राजस्व घाटा 20 हज़ार 292 करोड़ का है. चुनावी साल के कारण बजट में बड़ी बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है और सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश भी की गई है. बजट के मुताबिक महाराष्ट्र पर कुल कर्ज़ 4 लाख 71 हज़ार 642 करोड़ का है. पिछले साल यह कर्ज़ 4 लाख 14 हज़ार 411 करोड़ का था. इस साल राज्य का राजस्व घाटा 20 हज़ार 292 करोड़ 94 लाख रुपये का है.