महाराष्ट्र में इस साल टमाटर की बंपर फसल किसानों की मुसीबत बन गई है. बाज़ार में इसके उचित दाम नहीं मिल रहे हैं, लागत भी नहीं निकल पाने से नाराज़ किसान सड़कों पर टमाटर फेंक रहे हैं. अपनी मेहनत से उपजाया टमाटर किसान सड़कों पर फेंकने को मजबूर हैं. फ़सल बंपर हुई है तो दाम गिर गए हैं. मंडी में 2 से 4 रुपये किलो टमाटर का भाव लग रहा है. नासिक के पिम्पलगांव में रहने वाले धनंजय रहाणे ने अपने 2 एकड़ खेत में टमाटर लगाए.