Maharashtra Farmer Protest: Shaktipeeth Expressway के विरोध में क्यों हैं किसान, खुद बताई वजह |NDTV

  • 3:34
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

Maharashtra Farmer Protest: आज मुंबई में शक्तिपीठ हाइवे के विरोध में 12 जिलों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्यभर के हजारों किसान मुंबई के आजाद मैदान में जुट रहे हैं. किसानों ने हाइवे और सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि 802 किलोमीटर लंबा शक्तिपीठ हाइवे महाराष्ट्र के 12 जिलों से गुजरेगा और विदर्भ को पश्चिमी महाराष्ट्र से जोड़ेगा. इस हाइवे के लिए 27 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. यही विवाद का मुख्य मुद्दा है और किसानों ने अपनी जमीन देने का विरोध किया है.

संबंधित वीडियो