महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी कर ली है. वहीं चुनाव आयोग ने बता दिया है कि राज्य में चुनाव 20 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इस बीच महायुति सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है. वहीं बीजेपी ने इस बात के संकेत भी दे दिए कि, यह चुनाव शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. सवाल है कि यह मास्टर स्ट्रोक है या गलती. क्योंकि कांग्रेस ने भी अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बयान नहीं दिया है जबकि ठाकरे सेना मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार के नाम की घोषणा हो जाए.