Maharashtra Elections: Manoj Jarange ने नहीं उतारे उम्मीदवार, किया बड़ा ऐलान

  • 4:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2024

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन वापस लेने के आखिरी दिन, मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) के लिए आंदोलन के बड़े चेहरे रहे जरांगे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि वे कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे और जाति के आधार पर चुनाव लड़ने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे और जाति के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश करना संभव नहीं है। मनोज ने यह भी कहा कि अगर वे चुनाव में उतरकर हारते हैं, तो यह उनके लिए शर्मनाक होगा। उन्होंने मराठा उम्मीदवारों से अपील की है कि वे भी नामांकन वापस लें और उन लोगों को हराएं जो मराठा आरक्षण के खिलाफ हैं। मनोज जरांगे ने राजनीति में अपने नए सफर को लेकर ईमानदारी से अपनी सोच साझा की।

संबंधित वीडियो