महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है. इसके चलते सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई रैलियां कीं. नंदुरबार में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसानों और महिलाओं के लिए हमारी योजनाओं से जनता बहुत खुश है और महायुति की सरकार फिर बनने जा रही है. कोल्हापुर और पुणे की रैली में योगी आदित्यनाथ भी महा विकास अघाड़ी पर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरा देश महाराष्ट्र का कृतज्ञ भाव से सम्मान करता है, क्योंकि यह वही महाराष्ट्र है - जहां से हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज ने दिखाया था कि स्वराज की स्थापना कैसे की जानी चाहिए?