लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी गठबंधन को मुंबई में ख़ास तौर से मुस्लिम वोटों का फ़ायदा पहुंचा. बीजेपी ने इसे “वोट जिहाद” का भी नाम दिया. लेकिन विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में मुस्लिम उम्मीदवारों के चयन में कंजूसी दिखती है. समुदाय में नाराज़गी है. शरद पवार गुट एनसीपी नेता कह रहे हैं कि इससे एमवीए को नुक़सान पहुँच सकता है.