Maharashtra Election Results: मुंबई की मुंबादेवी सीट पर शायना एन सी और कांग्रेस के दिग्गज तीन बार के विधायक अमीन पटेल में टक्कर है. शायना लंबे समय तक बीजेपी में रहने के बाद शिवसेना शिंदे गुट से मैदान में उतरी हैं. जीत के किए कॉंफिडेंट हैं! कहती हैं एक्ज़िट पोल से ज़्यादा नंबर आयेंगे. बढ़ी महिला वोटरों को महायुति के पक्ष में बताया. सुनिए क्या कह रही हैं.