Maharashtra Cyber ​​Cell ने 'Sextortion' पर Documentary के लिए NDTV India को किया सम्मानित

  • 2:26
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

Sextortion: महाराष्ट्र साइबर ने आज सेक्सटॉर्शन पर बनी एनडीटीवी इंडिया की डाक्यूमेंट्री की साइबर हेडक्वार्टर में स्क्रीनिंग करवाई और एनडीटीवी को इस विषय को उठाने के लिए सम्मानित किया. बीएमसी कमिश्नर द्वारा एनडीटीवी को सम्मानित किया गया और साथ ही साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1945 लांच किया. महाराष्ट्र साइबर के साथ मिलकर “ब्रश ऑफ़ होप संस्था” ने भी अपना हेल्पलाइन लांच किया 022-65366666 | इस इवेंट में एक्टर फरहान अख्तर, जैकलीन फर्नांडीस, बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी, महाराष्ट्र साइबर ADG यशस्वी यादव जैसे खास मेहमान पहुंचे और एनडीटीवी द्वारा उठाये गए विषय की तारीफ़ की। 

संबंधित वीडियो