महाराष्ट्र में बदले सियासी घटनाक्रम के बीच अब तक शांत रहे अजित पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में रहूंगा और पवार साहब हमारे नेता हैं. हमारी बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल स्थिर सरकार देगी और राज्य के विकास और जनता के लिए काम करेगी. चिंता की कोई बात नहीं, सब ठीक है. थोड़ा धैर्य ज़रूरी है. आप सबका समर्थन के लिए शुक्रिया.' अजित पवार के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शरद पवार ने भी ट्वीट किया और कहा, 'बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है. NCP ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि वह शिवसेना-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए गठबंधन करेगी. अजित पवार का बयान झूठा और गुमराह करने वाला है. इससे लोगों में भ्रम होगा.'