Maharashtra CM Oath Ceremony: 'मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना...मैं समंदर हूं लौटकर आऊंगा...2019 में फडणवीस ने जो कहा था, उसे सच कर दिखाया...मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली...इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के आला नेता, कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे...एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली...शपथ से पहले उन्होंने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे के नाम लिए... साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया...एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली...वे छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने...शपथ ग्रहण समारोह के आधे घंटे बाद फडणवीस, शिंदे और अजित मंत्रालय पहुंच गए...पहली कैबिनेट मीटिंग में देवेंद्र फडनवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख रुपए की सहायता देने का फैसला लिया...इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कौन सा मंत्रालय किसके पास रहेगा, यह अंतिम चरण में है और उसका निर्णय हम तीनों मिलकर करेंगे...साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में कोई देरी हुई है...हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं...सरकार के फोकस पर उन्होंने कहा कि हम उन कामों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया था...हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है सिर्फ हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं...