महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा ये अब तक तय नहीं है लेकिन शपथ ग्रहण के लिये तारीख पर तारीख आती जा रही हैं। पहले कहा जा रहा था कि 2 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 5 दिसंबर को शपथ हो सकती है। मुक्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर बीजेपी ने अब तक चुप्पी साध रखी है। आज होने वाली महायुति की दोनों बैठकों को भी रद्द कर दिया गया। एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा चले गये हैं। इसे लेकर चर्चा चल पड़ी हैं कि क्या वो नाराज़ हैं।