Devendra Fadnavis Cabinet Ministers: शनिवार को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। अब कहा जा रहा है कि रविवार 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया होगा। तारीख टलने के बाबत बताया जा रहा है कि विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति के बीच बात नहीं बन पाई हो। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 15-16 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि शिंदे सेना के 10 और अजित पवार गुट से 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।