Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ये घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक ने हंगामा किया और वहां लगी महात्मा गांधी की एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आ रहा है. आरोपी का नाम सूरज शुक्ला बताया जा रहा है.