महाराष्ट्र सरकार ने आज से मिशन 'बिगेन अगेन' शुरू किया है. इसके तहत आज से बाजार की दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खोली गई हैं. 75 दिनों के बाद आज मुंबई के बाजारों में लोगों की चहलकदमी देखने को मिली है. एक दिन सड़क के बायीं ओर और दूसरे दिन दायीं ओर की दुकानें खुलेंगी. आवाजाही की भी छूट दी गई है. दुकानदारों को थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर रखने की हिदायत दी गई है.