महाराष्ट्र का चुनाव रोचक होता जा रहा है । गठबंधन के घटक दलों ने एक दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक दी है । MVA और MAHAYUTI दोनों ही गठबंधन में कई सीटों पर अमने सामने उम्मीदवार हैं । मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर NCP के नवाब मलिक के खिलाफ महायुति के घटक शिवसेना ने सुरेश पाटिल को उतार दिया है । । बीजेपी नेता किरीट सोमैय्या ने तो नवाब मलिक को आतंकवादी तक कह दिया । जब चुनाव में ये हाल है तो परिणाम के बाद क्या होगा । माहिम सीट पर मनसे ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को उतारा है । बीजेपी ने यहां मनसे को समर्थन दिया है । लेकिन शिवसेना ने अमित ठाकरे के खिलाफ मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को उतारा है । 4 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है । उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी सीटों पर दोस्त बनेंगे दुश्मन और कितनी सीटों पर बागी फैक्टर डालेगा असर ? ऐसे ही तमाम मुद्दों पर हुई आज NDTV Election Cafe में चर्चा