महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में अब तक सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं हो सका है। आज फिर सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल तीनों दलों की बैठक है। इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले मौजूद नहीं रहेंगे और कांग्रेस की ओर से बाला साहब थोरात अपनी बात रखेंगे। इस मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग समझौते का एलान हो सकता है। इस बैठक से पहले बाबा साहेब थोराट ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की... इसके बाद वो उद्धव ठाकरे से भी मिलने पहुंचे... शरद पवार के साथ बैठक के बाद थोराट ने कहा कि गठबंधन में कोई फूट नहीं है, कुछ सीटों को लेकर विवाद है जो जल्द खत्म हो जाएगा..