Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में भले ही बीजेपी और शिवसेना (BJP-Shivsena Alliance) मिलकर सरकार चला रहे हों, लेकिन सहयोगी दल कुछ भी करे, ये बीजेपी को मंजूर नहीं. शिवसेना भले ही बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है, लेकिन पार्टी लाइन से हटकर फैसले लेना दोनों के बीच दरार की वजह बन सकती है. भायखला विधायक यामिनी जाधव (Yamini Jadhav Burka Politics) ने भी पिछले हफ्ते कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद बीजेपी ने अपने गठबंधन के साथी शिवसेना को ही सुना दिया. दरअसल मुंबई में शिवसेना नेता यामिनी जाधव ने पिछले हफ्ते आयोजित एक कार्यक्रम में बुर्के बांटे थे. इसे लेकर महायुति के सहयोगी दल शिव सेना और बीजेपी के बीच विवाद छिड़ गया है.