महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोरोना के कहर के बीच इंसानियत नदारद दिखी. यहां मां के शव के पास दो दिनों तक उनका डेढ़ साल का बच्चा बिलखता रहा लेकिन संक्रमण और बीमारी के डर से कोई भी उसके पास नहीं गया. बाद में पुलिस पहुंची और दो महिला कांस्टेबलों ने नन्हे शिशु की मां की ज़िम्मेदारी निभाई. दरअसल, आस-पड़ोस के लोगों के बीच मृतक महिला को लेकर आशंका थी कि उनकी मौत कोरोना से हुई है, हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं है. बच्चे का कोविड टेस्ट भी निगेटिव है.वक़्त के सितम से अनजान नन्हा बच्चा मृत मां के शव के पास बैठा रहा लेकिन बगल में बैठे डेढ़ साल का मासूमकी पड़ोसियों ने तब तक सुध नहीं ली जब तक इस घर से आ रही बदबू ने परेशान नहीं किया. देखिए पूजा भारद्वाज की ये रिपोर्ट..