मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते आलोचनाएं झेल रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद को देखते हुए अनिल देशमुख का विभाग बदला जा सकता है. ऐसा राज्य में निष्पक्ष जांच का संदेश देने के लिए किया जा सकता है. हालांकि इस पर महाविकास अघाड़ी की बैठक में ही होगा. बताते चलें कि विवादों को देखते हुए शिवसेना और एनसीपी के कई नेता साफ कर चुके हैं कि देशमुख से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.