Mahakumbh Mela 2025: आज महाकुंभ का औपचारिक समापन हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने उन लोगों को सम्मानित किया..जिन्होंने महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाया. 45 दिनों तक चला ये महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बना..महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया...जो अमेरिका की आबादी जो करीब 34 करोड़ है..उससे दोगुना नंबर है.....इतना विशाल आयोजन आसान काम नहीं होता...बेहद मुश्किल काम रहा...करोडो़ं लोगों की भीड़ को संभालना ..उनके लिए व्यवस्थाएं करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। कई रिकॉर्ड टूटे यहां।