Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ आज से शुरू हो गया है...आज पौष पूर्णिमा का स्नान चल रहा है. अनुमान है कि आज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं...दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है...इसके लिए सरकार ने बहुत बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए हैं... इस बार महाकुंभ में कुल 6 अमृत स्नान होंगे। आज के बाद कल मकर संक्रांति पर, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर, माघी पूर्णमा पर 12 फरवरी को और अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगा।