Mahakumbh 2025: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आज 26 फरवरी, बुधवार के दिन महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ अपनी अंतिम तिथि की तरफ बढ़ गया है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर आज महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान किया जा रहा है. आज सुबह 7 बजकर 28 मिनट से अंतिम स्नान की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त महाशिवरात्रि पर संगम में डुबकी लगा रहे हैं.