लॉकडाउन के वक्त मरीजों और उनके परिवारों की मुश्किलें कुछ लड़के दूर करने में जुटे हैं. श्री महाकाल रसोई एक वक्त का खाना रोज मरीजों के घर पर मुफ्त पहुंचा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबूपुर की यह रसोई मरीजों से कोविड की रिपोर्ट और लोकेशन साझा करने के लिए कहती है और फिर फ्री में खाना पहुंचाती है.