Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में अब तक सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं हो सका है। आज शाम 4 बजे से सीट शेयरिंग को महा विकास अघाड़ी की बैठक चल रही है लेकिन अब तक इस पर मुहर नहीं लग पाई है...इस बैठक से पहले बाबा साहेब थोराट ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की... इसके बाद वो उद्धव ठाकरे से भी मिलने पहुंचे... शरद पवार के साथ बैठक के बाद थोराट ने कहा कि गठबंधन में कोई फूट नहीं है, कुछ सीटों को लेकर विवाद है जो जल्द खत्म हो जाएगा...आखिर महा विकास अघाड़ी में किन सीटों पर पेच फंसा है...ये समझते हैं...