Maha Kumbh 2025: नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद देश भर के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी भीड़ के चलते फ्लेटफॉर्म पर अनकाउंसमेंट किया जा रहा है ताकि, लोग अफतरातरफी न मचाए,आराम से ट्रेन में बैठे.. प्रयागराज में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस वक्त पहुंच रहे हैं. लिहाज. वहां सबसे ज्यादा सतर्कता है. पुलिस की तैनाती है.