नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर अब आप दिल्ली मेट्रो की शानदार सवारी से मात्र चालीस मनट में पहुंच सकते हैं. 38 किलोमीटर की इस लाइन का एक हिस्सा पहले से चालू है. अब अगले हफ्ते से कालकाजी से जनकपुरी तक का हिस्सा भी मेट्रो से जुड़कर तैयार हो जाएगा. नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर बैठिए और सीधे जनकपुरी वेस्ट उतरिए. दिल्ली मेट्रो की 38 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन अब पूरी तरह तैयार है. और आपको अगर नोएडा से गुड़गांव जाना हो तो हौज खास से मेट्रो बदल कर अपना कम से कम 40 मिनट बच सकते हैं. खास बात ये है कि इस लाइन पर आपको देश का सबसे लंबा और ऊंचा एस्केलेटर भी मिलेगा.