मदरसे के छात्र को 100 रुपये की घड़ी चुराने पर दी सजा, "साथियों ने थूका, बर्बरता से पीटा"

  • 6:05
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2024
महाराष्ट्र (Maharashtra)के एक मदरसे में 16 साल के छात्र को न केवल टीचर ने बल्कि उसके साथियों ने भी बर्बरता से पीटा. अपराध ये था कि उसने 100 रुपये की घड़ी चोरी की थी. सूरत के इस छात्र का दाखिला औरंगाबाद (जिसे हाल ही में छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है) के जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में हुआ था. ये परेशान करने वाली घटना तब सामने आई जब किशोर ने कथित तौर पर पास की दुकान से एक घड़ी चुरा ली और चोरी की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
 

संबंधित वीडियो