मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुपोषण (Malnutrition) एक गंभीर समस्या बन गई है, जहां सतना (Satna) जिले के मझगंवा ब्लॉक के मरवा गांव में हुसैन (Husain) नामक बच्चे की मौत ने इस भयावह स्थिति को उजागर किया है। हुसैन के पिता दिहाड़ी मजदूर (daily wage worker) हैं, और उनका परिवार गरीबी (poverty) और लाचारी (helplessness) में जी रहा था। हुसैन की मां, आसमां खान (Asma Khan), जब अपने ढाई किलो के बच्चे को जिला अस्पताल (District Hospital) लेकर पहुंचीं, तो डॉक्टरों ने भी बच्चे की अत्यधिक कमजोरी (extreme weakness) देखकर हैरानी जताई। चार रातों तक PICU (Pediatric Intensive Care Unit) में रहने के बाद, हुसैन की मौत हो गई। यह सिर्फ आसमां का दर्द नहीं है, पिछले तीन महीनों में मध्य प्रदेश में कुपोषण से यह तीसरी मौत (third death due to malnutrition) है। इससे पहले शिवपुरी (Shivpuri) में दिव्यांशी (Divyanshi) और श्योपुर (Sheopur) में राधिका (Radhika) की भी कुपोषण के कारण जान चली गई थी। पूरी रिपोर्ट डिटेल में जानिए Nishant Mishra के साथ... #malnutrition #madhyapradesh #childmortality #healthcrisis #indiachildhealth #governmentfailure #publichealth #mpmalnutrition #kuposhan #satna